औरैया, जनवरी 12 -- अजीतमल, संवाददाता। घर में फैले पानी की सफाई को लेकर हुए मामूली विवाद ने सोमवार को देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ा कि परिवार के दो पक्षों के बीच गाली-गलौज व मारपीट हो गई। घटना में महिलाओं सहित पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। ग्राम खेतूपुर (हाफिजपुर) निवासी प्रेमलता पत्नी नितिन ने आरोप लगाया कि सुबह घर में पानी फैलने की सफाई को लेकर उसकी देवरानी, जेठ धर्मेंद्र रतन पुत्र बुद्ध रतन और सास रानी देवी से कहासुनी हो गई। आरोप है कि उक्त लोगों ने गाली-गलौज की और विरोध करने पर मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई। इधर दूसरे पक्ष से प्रियंका पुत्री बुद्ध सैन ने कोतवाली में तहरीर देकर नितिन, उसकी पत्नी प्रेमलता और छोटे भाई की पत्नी गीतांजलि पर मारपीट का आरोप लगा...