भागलपुर, जुलाई 3 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे से पौने 11 बजे के बीच महज 15 मिनट तक झमाझम बारिश के बाद भोलानाथ पुल अंडरपास के नीचे पानी लबालब भर गया। आवागमन ठप पड़ गया। देर शाम तक वहां की यही स्थिति रही। दोपहर 2.29 बजे भाोलानाथ पुल के नीचे आवागमन बंद होने के कारण लोग फंसे रहे। दोनों तरफ गाड़ियां अटकी रहीं। स्कूली बच्चे फंसे रहे। जिसने पानी में घुसने की हिम्मत की उनकी गाड़ी बंद हो गई। त्रासदी यह कि एकमात्र वैकल्पिक रास्ता 12 नंबर गुमटी भी इसी दौरान घंटों जाम रहा। कभी रेल फाटक गिरने के कारण तो कभी संकरे रास्ते में बड़ी गाड़ियों के आने के कारण। इसी अवधि में नगर निगम में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में सफाई पर मैराथन बैठक हो रही थी। भोलानाथ पुल के नीचे करीब तीन फूट तक अंडरपास में भरे पानी में जाने की हिम्मत कोई नहीं जु...