हल्द्वानी, दिसम्बर 4 -- हल्द्वानी। वार्ड 28 धर्मपुरा में स्थानीय पार्षद इमरान खान ने सफाई कार्मिकों की नियुक्ति की मांग की। गुरुवार को मेयर को सौंपे ज्ञापन में कहा कि कार्मिकों की कमी से वार्ड में सफाई व्यवस्था बदहाल हो रही है। बताया कि वार्ड की कई कॉलोनियों में सर्वे के बाद भी सीवर नही बिछाई जा सकी है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए सीवर लाइन से वार्ड को जोडने की मांग की गई। मेयर ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...