साहिबगंज, फरवरी 16 -- साहिबगंज। शहर को साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी नगर परिषद के पास है। यही उसका मूल काम भी है। हालांकि अब नगर परिषद अपने मूल काम को भूल कर दूसरे कामों में अधिक व्यस्त रहता है। नप की ओर से न तो ठीक सफाई उपलब्ध करा रहा है न पानी और न स्ट्रीट लाइट ही दे पा रहा है। सड़कों पर कचरा बिखरा रहता है तो नाला जाम पड़ा है। शहर की सड़कों को अतिक्रमित कर संकीर्ण बना दिया गया है । स्थानीय लोगों का कहना है कि टोटो आदि के लिए एक अदद स्टैंड नहीं बनाने के कारण शहर के सभी सड़कों पर जाम की गंभीर समस्या रहती है। शहर में बीते साल नप की ओर से शहर के कई स्थानों पर वाहन पार्किंग बनाया गया था। इसके नाम पर लाखों खर्च हुआ। लेकिन एक भी पार्किंग शुरू नहीं हो सके। धूल फांकते जंग खा रही मशीने नप के पास सफाई मशीनों के नाम पर दो जेसीबी, एक रोड स्वीपिंग, एक वाट...