गाज़ियाबाद, जुलाई 23 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम स्थित काला पत्थर रोड पर नाले की सफाई के बाद निकाली गई गंदगी को सड़क किनारे ही छोड़ दिया गया है। नाला भी खुला छोड़ दिया गया। इससे हादसे का खतरा बना हुआ है। बुधवार को इंदिरापुरम व्यापार मंडल ने इसकी शिकायत की है। नगर निगम ने तीन जुलाई को काला पत्थर रोड पर नाले की सफाई कराई थी। सफाई के बाद न तो सिल्ट हटाई और न ही दोबारा स्लैब नाले पर रखी। इस कारण अब स्थानीय लोग परेशान हैं। इंदिरापुरम व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी किशोर ठाकुर ने बताया कि नाला पिछले लगभग 20 दिनों से खुला पड़ा है और दुकानों के सामने गंदगी फैली हुई है। इसके चलते ग्राहक दुकानों तक पहुंचने से कतरा रहे हैं। अध्यक्ष ओमबीर यादव ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिन के भीतर सफाई और नाले को ढकने का कार्य नहीं किया गया, तो व्यापारी आंदोलन करने...