पूर्णिया, जून 19 -- कसबा, संवाददाता। सदर थानाक्षेत्र के सरना चौक रामबाग में दिनदहाड़े ठगी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। स्थानीय शिक्षिका कुमारी किरण उर्फ पूजा के घर दो युवक जेवरात सफाई करने वाले बनकर पहुंचे और भरोसा जीतकर करीब दो लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। पीड़िता का कहना है कि बाइक सवार दो युवक उनके घर पहुंचे और आभूषणों की सफाई करने की बात कही। भरोसा दिलाने के लिए उन्होंने पहले चांदी का पायल साफ कर दिखाया, जिसे देखकर शिक्षिका ने उन्हें सोने का मंगलसूत्र और अंगूठी भी सफाई के लिए सौंप दी। इस बीच किसी का फोन आने पर वह बातचीत में व्यस्त हो गईं और दोनों युवक मौका पाकर आभूषण लेकर फरार हो गया। शिक्षिका ने सतर्कता दिखाते हुए ठग की चुपके से मोबाइल से तस्वीर खींच ली, जिसे उन्होंने पुलिस को उपलब्ध कराया है। घटना की जा...