मुंगेर, मार्च 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 44 हसनगंज निवासी नीतू देवी ने महापौर को आवेदन देकर सफाई कर्मियों द्वारा सफाई के नाम पर पैसा मांगने के दौरान बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। महापौर कुमकुम देवी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही है। आवेदन में नीतू देवी ने बताया है कि मुहल्ले में नियमित सफाई नहीं होती है, जिस कारण मच्छर व गंदगी के कारण बीमारी फैलने की संभावना बनी है। सोमवार को उनके घर 4 सफाई कर्मी आए और सफाई के एवज में प्रति घर 100 रुपए की डिमांड करने लगे। उसने एक सफाई कर्मी को एक सौ रुपया दे दिया। इसके बाद सभी सफाई कर्मी पैसे की मांग करने लगे और नहीं देने पर अश्लील गालियां देने लगे। गाली देने वाले सफाई कर्मियों का मोबाइल से फोटो खींच कर आवेदन के साथ नीतू देवी ने संलग्न क...