मिर्जापुर, अगस्त 23 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नवरात्र मेला को दृष्टिगत रखते हुए आज जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार एवं अपर जिला पंचायतराज अधिकारी प्रेमदास के संयुक्त नेतृत्व में शुक्रवार को विंध्याचल केवटान में सफाई कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया। अटल चौराहा से पीएसी कैंप, रेलवे ब्रिज तक कूड़ा का अंबार पाया गया। सफाई के अभाव में नालिया ओवर फ्लो कर बजबजा रहीं थीं। पूरी तरह गंदगी भरी है। कहीं पर भी सफाई कर्मियों ने सफाई नहीं किया गया था जबकि तीन सफाई कर्मी राकेश कुमार गोंड, बबलू गौतम एवं मंजू देवी तैनात हैं। तीनों सफाई कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। ग्राम सचिव अनुराग सोनकर को कार्य के प्रति लापरवाही एवं अपने कार्यों का सही ढंग से निर्वहन न करने के कारण अनुश...