प्रयागराज, अगस्त 6 -- केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन में स्वच्छता पखवारा अभियान के तहत बुधवार को स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता उप वित्त सलाहकार केके श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता अभियान स्वयं से शुरू करना चाहिए जो तीन चरणों में होती है। जैसे शारीरिक स्वछता, मानसिक स्वच्छता तथा सामाजिक स्वछता। सफाई कर्मियों को सफाई सेवक कहना अधिक उपयुक्त होगा। इसी क्रम में मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कल्याण सिंह ने रेलकर्मियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उप मुख्य सतर्कता अधिकारी सौरभ मिश्रा, सचिव जीएम नरेन्द्र चौधरी, वरिष्ठ विधि अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, सहायक कार्यकारी अभियन्ता फूल चंद एवं जनसम्पर्क अधिकारी विमल कुमार तथा अन्य कोर के कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...