देवरिया, जुलाई 20 -- प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बंगरूआ में शनिवार को नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के बंगरूआ निवासी सुमन देवी पत्नी जितेन्द्र कुशवाहा (24) की शनिवार की दोपहर में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के कतरवा हरदो की रहने वाली सुमन की शादी चार दिसंबर 2024 को इसी थाना क्षेत्र के बंगरूआ निवासी जितेन्द्र कुशवाहा से हुई थी। जितेन्द्र चेन्नई काम करने गया हुआ है। जितेन्द्र के घर पर उसके माता पिता तथा परिवार के अन्य सदस्य समेत उसकी पत्नी सुमन देवी भी रहती थी। शनिवार दोपहर करीब दो बजे के आसपास सुमन अपने कमरे म...