मैनपुरी, नवम्बर 5 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक जिला स्काउट एंड गाइड कार्यालय प्रांगण में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि वर्ष 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को सेवा में बने रहने के लिए टेट पात्रता परीक्षा अनिवार्यता का विरोध जारी रहेगा। टीचर फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के बैनरतले रामलीला मैदान दिल्ली में पांच दिसंबर को होने वाले धरने के संबंध में सभी ब्लॉकों को जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने कहा कि एमडीएम कन्वर्जन कास्ट लंबे समय से विद्यालयों के खातों में पूरी नहीं भेजी जाती है। जिससे एमडीएम संचालन में मुश्किल होती है। कन्वर्जन कास्ट अग्रिम रूप से खातों में भेजी जाए। सभी प्रकार के ऑनलाइन अवकाश निश्चित समय अवधि में स्वीकृत किए जाएं l तकनीकी समस्या के कारण अवकाश ऑनलाइन ना हो पाने की स्थिति में एवं विद्यालय में रजि...