मैनपुरी, जून 26 -- ग्राम पंचायत जटपुरा स्थित तालाब की सफाई के नाम पर प्रधान द्वारा लाखों रुपये निकालने के आरोप की जांच करने प्रशासन की एक टीम पहुंची। मामले के संबंध में हिन्दुस्तान ने 26 जून के अंक में प्रधान की अनदेखी से ग्रामीणों को परेशानी शीर्षक से खबर को प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया और गुरुवार को ही टीम ने जांचकर अपनी रिपोर्ट एसडीएम को भेजी है। ग्राम पंचायत जटपुरा में दो तालाब स्थित हैं। एक तालाब में गांव का गंदा पानी गिरता है जिससे तालाब गंदगी से भरा पड़ा है। वहीं दूसरे तालाब पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है जिसे आज तक हटवाया नहीं गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान ने तालाब से गंदगी साफ करवाने के नाम पर लाखों रुपये निकाले परंतु सफाई नहीं हुई। खबर प्रकाशित होने के बाद एडीओ अंजनी कुमार, सचिव विनीता यादव, सचि...