दुमका, अगस्त 31 -- दुमका, प्रतिनिधि। सोना-चांदी के जेवरातों की सफाई करने के नाम पर बदमाशों ने महिला के लाखों के जेवरातों को उड़ा लिए और चम्पत हो गए। यह घटना 29 अगस्त को दुमका शहर के बक्सीबांध मुहल्ले में हुई। इस संबंध में महिला के पिता सिद्दनाथ प्रसाद ने नगर थाना में अज्ञात के विरुद्ध सोने के जेवरात उड़ा लेने की शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सिद्दनाथ प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को सुबह के करीब 10.50 से 11 बजे के बीच दो युवक आए और बताया कि वे सभी कम्पनी के आदमी है और प्रचार-प्रसार के लिए निकले है। सिद्दनाथ प्रसाद का मकान बक्सीबांध मुहल्ले में जयमाता दी अपार्टमेंट के प्रथम तल्ले में है। दोनों युवकों ने बताया कि वे लोग सोने-चांदी के जेवरातों को अच्छी तरह से साफ कर चमकाने का काम करते है। उनकी बेटी संगीता कु...