लखनऊ, फरवरी 2 -- नगर निगम के सभी वार्डों में सफाई का ठेका निजी कंपनी को देने का किस कदर का विरोध पार्षदों में है यह उन्होंने शनिवार को नगर निगम मुख्यालय पर मेयर और नगर आयुक्त के कक्ष के सामने धरना प्रदर्शन कर के जता ही दिया है। अब इस मुद्दे पर सोमवार को मेयर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में उनका विरोध एक बार फिर मुखर होगा। ऐसे में इस बैठक में हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं, क्योंकि नगर निगम की ओर से एक फरवरी से यह ठेका निजी कंपनी को दिया जा चुका है जिसे रद करना आसान नहीं होगा। शनिवार को ठेके के विरोध में भाजपा के 40-50 पार्षदों ने विरोध जताते हुए मेयर और नगर आयुक्त के कक्ष के सामने आठ घंटे धरना दिया और प्रदर्शन किया था। जोन छह में सफाई कार्य को टेकओवर करने आए निजी कंपनी एलएसए के कर्मचारियों और मौजूदा समय में सफाई का काम कर रहे विभिन्न का...