लखनऊ, नवम्बर 19 -- नगर निगम लखनऊ के पुनरिचित बजट में पेट्रोल-डीजल मद में की गई भारी बढ़ोतरी ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चालू वित्तीय वर्ष में जहां मूल बजट में इस मद के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था, वहीं पुनरीक्षित बजट में इसे बढ़ाकर 32.50 करोड़ रुपए कर दिया गया है। यानी 62 प्रतिशत की बढ़ोतरी। कुल मिलाकर लगभग 12.50 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि इस मद में जोड़ दी गई है। -- शहर की सफाई से लेकर कूड़ा उठान तक सब ठेके पर, फिर भी इतना खर्च क्यों? चौंकाने वाली बात यह है कि नगर निगम ने लगभग पूरी सफाई व्यवस्था ठेके पर दे दी है।घर-घर कूड़ा कलेक्शन, पड़ाव स्थलों से उठान, सभी सड़कों की सफाई, नालियों की सफाई, पार्कों का रखरखाव, सड़क-नाली मेंटेनेंस, यह सभी कार्य निजी कंपनियों को दिए गए हैं। राम की कंपनी 5 जोन और लायंस एनवायरो 3 जोन में क...