पलामू, दिसम्बर 30 -- पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर नगर निगम के वार्ड 29 में करीब 3500 मतदाता निवास करते हैं। नगर निकाय चुनाव की चहलकदमी शुरू हो चुकी है। चुनाव के शुरू होते ही लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद जगी है । लोग यह मानते हैं की समस्याओं के समाधान में सक्षम जनप्रतिनिधि को जिताकर वे अपनी वार्ड की स्थिति को बेहतर कर सकते हैं। संवाद के क्रम में बाजार क्षेत्र के लोगों ने बताया कि बाजार क्षेत्र में केवल रात सफाई होती है ऐसे में सार्वजनिक स्थलों पर फेके गए कचरे से दुर्गंध फैलती रहती है। निगम को दिन में भी समय अनुसार सफाई सुनिश्चित करनी चाहिए। बाजार क्षेत्र के कुछ हिस्सों में नालियां टूटी हुई हैं जिसके कारण नालियों का पानी सड़क पर बहने लगता है। खासकर बरसात के दिनों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। नालियों की पानी...