समस्तीपुर, अगस्त 23 -- शहर के वार्ड 34 स्थिति कई कॉलोनी की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। गलियों में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा है। इससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। इलाके में सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को रोजाना गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। बारिश के मौसम में यह समस्या और गंभीर हो जाती है। जलजमाव के कारण कचरा सड़कों पर फैल जाता है, जिससे दुर्गंध फैलने लगती है और संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। हिन्दुस्तान बोले अभियान के तहत वार्ड वासियों ने खुलकर अपनी बातें रखी। करण कुमार ने कहा कि वार्ड में हालत यह है कि बच्चों और बुजुर्गों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। लोग घरों की खिड़कियां बंद कर रहने को विवश हैं। बारह पत्थर सहित काशीपुर का बड़ा पार्ट इस मुहल्ला के अंगर्तत आता है। मुख्य सड़क भी जो क्षेत्र का मुख्य मा...