गाज़ियाबाद, दिसम्बर 8 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। सूर्या नगर स्थित ब्रज विहार के नाले की करीब चार माह से सफाई नहीं हुई है। नाले में गाद, कागज और पन्नी भारी मात्रा में जमा है। इससे आने वाली दुर्गंध से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि करीब चार माह से नगर निगम सफाई कराने का आश्वासन दे रहा है, लेकिन अब तक सफाई नहीं हुई है। इस वजह से इलाके में लगातार दुर्गंध फैल रही है। सफाई नहीं होने से परेशान स्थानीय निवासी हेमंत भारद्वाज ने रविवार को नाले में उतरकर निगम के प्रति नाराजगी जताई। उनका कहना है कि नगर निगम ने चार माह पहले नाले की सफाई कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन सफाई नहीं कराई गई। एक सप्ताह पहले भी नगर निगम से सफाई की मांग की गई थी और चेतावनी दी गई थी कि सफाई न होने पर नाले में उतरकर विरोध जताया जाएगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ...