रांची, मई 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची नगर निगम के कर्मियों की लापरवाही और उदासीनता की वजह से बेमौसम बारिश में शहर की नालियां और नाले फिर से उफनेंगे। ऐसा इस वजह से कि निगम की स्वच्छता शाखा की ओर से नालियों से बाहर निकाला गया कूड़ा-कचरा फिर से नालियों में जाने लगा है। इस मामले में निगम के अधिकारी की उदासीनता व लापरवाही की वजह से सफाई कार्य पर निगरानी नहीं रखी जा रही है। इस वजह से कई दिन पहले नालियों से निकाला गया कूड़ा वाहनों की आवाजाही से या तो सड़क पर पसर रहा है या फिर से नालियों में जा रहा है। सफाई के बाद निगमकर्मियों की ओर से ट्रैक्टर और अन्य वाहन से बाहर निकाला गया कूड़ा उठाना भूल गए हैं। पिछले एक सप्ताह से निगम की ओर से सेवा सदन मुख्य मार्ग, बड़ा तालाब के पास, हिंदपीढ़ी सेकेंड स्ट्रीट समेत अन्य प्रमुख लेन, कोकर के तिरिल रोड में...