लखनऊ, मार्च 6 -- नगर की सफाई व्यवस्था मद में बजट बढ़ाने जाने की सुगबुगाहट के बीच पार्षदों ने भी वार्ड विकास प्राथमिकता संस्तुति (पार्षद कोटा) को भी बढ़ाए जाने की मांग उठाई है। इस संबंध में पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मेयर और नगर आयुक्त को पत्रक सौंपा। नगर आयुक्त को पत्रक सौंपने के दौरान पार्षदों ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था का बजट बढ़ाकर 800 करोड़ रुपये किए जाने की बात सामने आ रही है। इसके लिए 10 मार्च को नगर निगम कार्यकारिणी की प्रस्तावित बैठक में भी प्राविधान लाए जाने की चर्चा है। पार्षदों ने कहा कि मौजूदा समय में नगर की सफाई व्यवस्था का बजट 300 करोड़ रुपये है। नगर निगम का सीमा विस्तार और क्षेत्रफल पहले से काफी बड़ा होने के कारण ही बजट को बढ़ाकर 800 करोड़ रुपये किए जाने का प्राविधान लाया जा रहा है। ऐसे में वार्ड विकास प...