बोकारो, जून 21 -- बोकारो। चास थाना क्षेत्र के केदार दास नगर मे गहना चमकाने का झांसा देकर बदमाश दो लाख का गहना लेकर फरार हो गए। घटना की शिकार अनीता देवी ने बताया की बदमाश अचानक उनके घर का दरवाजा खोल कर अंदर घुस गए। बोले कि वो गहना साफ करने का काम करता है। फिर मेरे हाथ मे एक पाउडर जैसा पदार्थ रख दिया, इसके बाद कुछ देर के लिए दिमाग़ काम करना बंद कर दिया। मेरे साथ एक और महिला थी उसका भी दिमांग काम नहीं कर रहा था। इसके बाद सोने का चेन, अंगूठी, नाक का नथनी उतार कर उसे दे दिया। वह एक पैकेट मे बंद कर पिन मार रहा था। इस बीच होश आने पर पूछताछ शुरू किया, तो दो में से एक बदमाश बाहर निकलकर बाइक स्टार्ट किया, दूसरा भी भाग कर उस बाइक पर बैठा और फरार हो गया। पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मे कैद है। बदमाशों का हुलिया व बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर स्पष...