आगरा, जुलाई 23 -- मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ने शहर की बस्तियों में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान वार्ड नंबर 12 में सफाई नायक सहित सफाई कर्मियों की ड्यूटियां चैक कीं। इसमें तीन सफाईकर्मी अनुपस्थित मिले हैं। जिनका का एक दिन का वेतन काटा गया है। नगर पालिका के मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ने शहर के वार्ड नंबर 12 रोडवेज बस स्टैंड के पीछे लवकुश नगर एवं सहावर गेट अमांपुर बस अड्डा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ सफाईकर्मियों की ड्यूटी चैक की। वार्ड नंबर 12 में सफाई नायक नईम की हाजिरी को चेक किया गया। इसमें तीन सफाईकर्मी अनुपस्थित मिले हैं। तीनों का एक दिन का वेतन रोकने के लिए अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखा है। वहीं वार्ड नंबर 6 अमांपुर बस अड्डा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासी सूरजपाल व अन्य लोगों ने...