समस्तीपुर, जून 27 -- समस्तीपुर। शहर के वार्ड 33 आरएस इंटर स्कूल, काशीपुर रोड शुक्रवार की सुबह करीब दो घंटे तक जाम रहा। इस दौरान वार्ड में सफाई कार्य भी पूरी तरह ठप रहा। स्कूल रोड में बिजली ट्रांसफार्मर के निकट नगर निगम से चिन्हित कूड़ा प्वाइंट पर दूसरी जगह से कूड़ा उठा कर रख रहे एक दैनिक सफाई कर्मी के साथ वहीं के एक रेस्टुरेंट मालिक ने कूड़ा फेंकते के सवाल पर गाड़ी गलौज कर मारपीट करने की कोशिश की। इसके बाद वार्ड में सफाई कार्य करने वाले सभी दैनिक सफाई कर्मियों ने इस घटना से आक्रोशित होकर सफाई कार्य बंद कर सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर अन्य वार्डों के दैनिक सफाई कर्मी भी घटना के विरोध में इस जाम स्थल पर पहुंच गए। वे लोग रेस्टुरेंट मालिक पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। काफी देर तक वार्ड में सफाई कार्य ठप रहने व सड़क जाम रहने की सूचन...