शामली, अप्रैल 25 -- स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ के बैनर तले दर्जनों सफाई कर्मचारियों ने शहर सफाई कार्य बंद कर नगर पालिका परिसर में धरना प्रदर्शन किया। उन्होने चेयरमैन पर हठधर्मिता दिखाने का आरोप लगाते हुए 150 आउसोर्सिंग कर्मचारियों की भर्ती कराने की मांग की। वही शहर का सफाई कार्य ठप होने से पूरे शहर में गंदगी के ढेर लगे रहे। स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ के बैनर तले दर्जनों सफाई कर्मचारियों ने गुरूवार को कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए सफाई कर्मचारियों ने कहा कि नगर पालिका परिषद शामली में आउटसोर्सिंग मैन पॉवर आपर्ति कार्य के अन्तर्गत सफाई कर्मचारी रखे जाने के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित करायी गयी थी। जिसके लिए आवेदन मांगे गये थे। जिसके अन्तर्गत कई गरीब परिवार असहाय व्यक्तियो ने इसके लिए आवेदन किया गया। जिनकी संख्या...