लखीमपुरखीरी, मई 26 -- भीरा। भीरा नगर पंचायत में बारिश के सीजन को देखते हुए नालियों की सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को सफाई कार्य के दौरान सफाई कर्मियों और एक स्थानीय व्यक्ति के बीच नाली से पत्थर हटाने को लेकर कहासुनी हो गई। मामूली विवाद देखते ही देखते बढ़ गया। आक्रोशित सफाई कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए हड़ताल की घोषणा कर दी और नाली-नाले की सफाई का कार्य तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया। इसके बाद सफाई कर्मी नगर पंचायत कार्यालय में एकत्र हुए और जुलूस निकाल नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे। वहां अधिशासी अधिकारी राजेश चौधरी की मौजूदगी में थानाध्यक्ष सुनील कुमार मलिक को लिखित तहरीर सौंपते हुए सफाई व्यवस्था में बाधा डालने वाले व्यक्ति के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की गई। घटना की जानकारी जब नगर पंचायत अध्यक्ष को प्राप्त हुई...