हल्द्वानी, नवम्बर 18 -- हल्द्वानी। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने नगर आयुक्त ने स्थायीकरण समेत नौ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। मंगलवार को दिए मांगपत्र में कहा कि लंबे समय से कार्मिकों की मांगों का समाधान नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में सहमति जताए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस कारण से कार्मिक ठगा महसूस कर रहे हैं। जल्द सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। ज्ञापन देने में शाखा अध्यक्ष निहाल कुमार, महामंत्री पंकज कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष मधु देवी, ज्योति देवी, गीता मौर्य, लता देवी, शीतल, लक्ष्मी देवी, शोभा, रेखाराज, दीपक कुमार, पिंटू कुमार, सोनू कुमार, विक्रम कुमार, नीरज नैथानी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...