साहिबगंज, सितम्बर 24 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि । स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत रेल मंडल मालदा में विभिन्न स्टेशनों पर सफाई और पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वहीं, फरक्का के पास स्थित बरहरवा जंक्शन स्टेशन पर पिछले पांच दिनों से कचरा बिखरा पड़ा है। स्टेशन प्लेटफार्म पर यात्रियों के द्वारा फेंके गए खाने के अवशेष, आवारा पशुओं के गोबर और अन्य कचरा पूरे प्लेटफार्म पर पसरा है। इससे अब दुर्गंध फैलने लगी है। स्थानीय रेल कर्मचारियों के अनुसार बीते 18 सितंबर से प्लेटफार्म के सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं। सफाई कर्मी परदेसी जमादार, ईश्वर जमादार, सुरेश जमादार, पिंटू जमादार , विजय जमादार आदि ने बताया कि उन्हें अगस्त माह का भुगतान अब तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि परिवार का भरण-पोषण इसी मजदूरी पर निर्भर है । दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहार के ...