मिर्जापुर, जून 24 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद l हलिया विकास खंड के भटपुरवा ग्रामसभा में स्वच्छ भारत मिशन को सफाई कर्मचारी ही ठेंगा दिखा रहे हैं l ग्रामसभा में आरआरसी सेंटर होने के बावजूद घरों से निकलने वाले कचरे को एकत्रित ई-रिक्शा से ले जाकर सड़क के किनारे फेंक रहे हैं l हलिया-ड्रमंडगंज मार्ग पर कचरा फेके जाने से ग्रामीणो में रोष व्याप्त है l ग्रामीणों ने कहा है कि ग्राम पंचायत में लाखों रुपये की लागत से कुड़ा संग्रह केंद्र बनाया गया है l घरों से निकलने वाले गिला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित कर ई-रिक्शा से केंद्र में रखा जाना चाहिए, जहां सूखा गिला कचरे को सेग्रीगेट कर निस्तारण किया जाना चाहिए,लेकिन सब कुछ उल्टा-पलटा हो रहा है l सड़क किनारे कचरा डालकर छोड़ दें रहे हैं l आने जाने वाले लोग कचरे के बदबू से परेशान हैं l एडीओ पंचायत हलिया रू...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.