विकासनगर, अगस्त 10 -- नगर क्षेत्र में सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण गलियों और सड़कों पर कूड़े के ढेर लग गए हैं। बदबू और गंदगी से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। कई मोहल्लों में नालियां जाम हो गई हैं, जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से सफाई व्यवस्था ठप है। बाजार, आवासीय कालोनियों और मुख्य चौराहों पर कचरा जमा हो चुका है। बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर इसका गंभीर असर पड़ रहा है। उधर, निकाय प्रशासन का कहना है कि हड़ताल समाप्त कराने के लिए वार्ता जारी है और जल्द ही सफाई व्यवस्था बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। छह माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित जीरो वेस्ट कंपनी के सफाई कर्मचारियों ने बीती आठ अगस्त से हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से डोर-टु डोर कूड़ा कलेक...