बलरामपुर, अक्टूबर 30 -- बलरामपुर,संवाददाता। शहर की स्वच्छता को झलकाने वाले सफाई कर्मियों को गुरुवार नगर पालिका चेयरमैन की ओर से सुरक्षा कवच के रूप में पीपी किट पहनाया गया। चेयरमैन ने कहा कि हर मुश्किल परिस्थितियों में स्वच्छता का संदेश देने वाले सफाई कर्मियों की सुरक्षा सभी की प्राथमिकता है। ऐसे में यह किट कचरा उठाने व नालों की सफाई करने के दौरान इन कर्मियों की सुरक्षा करेगे। नगरपालिका परिषद बलरामपुर की ओर से सफाई कर्मियों को सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पीपी किट का वितरण किया गया। नपाप अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' व अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य ने संयुक्त रूप से सफाई कर्मियों को टी-शर्ट, लोवर,जूते आदि सामग्री प्रदान की। नपाप अध्यक्ष ने कहा कि सफाई कर्मी नगर की स्वच्छता व्यवस्था के आधार स्तंभ हैं। स्वच्छ भारत मि...