श्रावस्ती, फरवरी 15 -- श्रावस्ती,संवाददाता। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए अनोखी पहल की गई। जिसके तहत शनिवार को रेडक्रॉस अध्यक्ष जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने नगर पालिका भिनगा के सफाई कर्मियों को हायजीन किट और मास्क दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सफाईकर्मी स्वच्छता की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। शहर को साफ करते करते इनकी स्वयं की स्वच्छता और स्वास्थ्य न प्रभावित हो, इसलिए सभी सफाईकर्मियों को रेडक्रॉस के माध्यम से हायजीन किट और मास्क दिया जा रहा है। जिसका प्रयोग यह अपने दैनिक जीवन में करके स्वयं की स्वच्छता बनाये रखें और स्वस्थ रहें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सफाई कर्मी को उच्च गुणवत्ता के दो मास्क व एक हायजीन किट दी गयी है। हायजीन किट में सेनेटरी पैड, सर्फ, कपड़ा धोने का साबुन, नहाने का सा...