महाराजगंज, अप्रैल 20 -- महराजगंज, निज संवाददाता। महराजगंज शहर के सुभाषनगर वार्ड में गुरुवार को सफाई कर्मी के साथ मारपीट से नाराज कर्मी कार्रवाई की मांग को लेकर नगर पुलिस चौकी पहुंच गए। मौके पर पहुंचे कोतवाल ने सफाई कर्मियों को समझाया। कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। पुलिस के मुताबिक नगर पालिका का एक सफाई कर्मी शनिवार को सुभाष नगर वार्ड में सफाई करने गया था। वार्ड के ही एक घर में कोई कार्यक्रम है। बताया जा रहा है कि सफाई की बात को लेकर कहासुनी हो गई। सफाई कर्मी ने आरोप लगाया कि उसको पीट दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही कार्रवाई की मांग को लेकर दर्जन भर सफाई कर्मी नगर पुलिस चौकी पहुंच गए। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार रॉय ने बताया कि मारपीट के मामले में कार्रवाई के लिए बातचीत चल रही है। तहरीर के आधार पर कार्रव...