संतकबीरनगर, नवम्बर 24 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को जिले में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मिला। बघौली ब्लाक के भगवानपुर में पहुंचे पंचायती राज मंत्री को ज्ञापन सौपते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया और उसके त्वरित निस्तारण की मांग की। पंचायती राज मंत्री ने भी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। संघ के पदाधिकारियों ने दिव्यांग भत्ता, एनपीएस पासबुक एवं जिनकी कटौती नहीं हो रही है उनके एनपीएस कार्ड बनवाने, गलत तरीके से किए गए स्थानांतरण को वापस करने की मांग की। दिव्यांगों के बकाया एरियर महिलाओं एवं दिव्यांगों का 20 किलोमीटर से अधिक दूरी पर हुए स्थानांतरण को वापस करने, आए दिन सफाई कर्मचारियों के शोषण जैसी समस्याओं के निस्तारण की मांग किया। इस मौके पर मंडल...