महाराजगंज, मई 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर नपा महराजगंज के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल, अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा एवं स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर डॉ. नंदिता मिश्रा ने नगर की सभी महिला सफाई कर्मचारियों को महिला सशक्तिकरण को लेकर सम्मान-पत्र एवं साड़ी भेंट कर सम्मानित किया। डॉ. नंदिता मिश्रा ने कहा कि सफाई कर्मी महिलाएं नगर की सफाई व्यवस्था की रीढ़ हैं। उनका यह योगदान न केवल सराहनीय है, बल्कि प्रेरणादायी भी है। इस अवसर पर अरविंद जायसवाल, जितेन्द्र कऩ्नौजिया, गोरख गुप्ता, बबलू पासवान, आलोक गुप्ता, विजेन्द्र पटेल, रामाश्रय, अजय कुमार गुप्ता, लाल बहादुर, इंद्राशन, संदीप सहानी, ऋषभ दुबे, बलराम जायसवाल, स...