रामपुर, दिसम्बर 18 -- अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने वुधवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए लिखा कि उनके द्वारा बीते शुक्रवार को ग्राम पंचायत ग़दईया निकट हरसुनगला में तैनात सफ़ाई कर्मी की शिक़ायत खण्ड विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी रामपुर से की गई थी।शिक़ायत पर अधिकारियों ने संज्ञान लिया और कार्यवाही करते हुए उसका निलंबन कर दिया।आरोप है जिससे बीते चौदह तारीख को सफ़ाई कर्मी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर उनके आवास पहुंचा और उनकी मां से शिकायत आपस लेने का दबाव बनाते हुए जान से मारने और पूरे परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी।उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...