रुद्रपुर, जून 24 -- किच्छा, संवाददाता। बीते सोमवार थाना पुलभट्टा अंतर्गत सिरौली कलां में सफाई कर्मी को धारदार हथियार से मारकर घायल करने की घटना में पुलभट्टा पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। नगरपालिका से नाला सफाई करने का ठेका लेने वाली मैसर्स श्री शिव साईं कान्ट्रेक्टर के स्वामी अरुण पुत्र कालीचरन निवासी शेखुपुर बहेड़ी ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते 23 जून को उसका कर्मचारी अरुण पुत्र अनोखे लाल निवासी शेखुपुर बहेड़ी अपने सहकर्मियों के साथ वार्ड 18 सिरौलीकलां में नाला सफाई का काम कर रहा था। इस दौरान अरुण वहां लगे सरकारी हैंड पंप से पानी लेने गया। आरोप है कि उस गली में रहने वाला इकबाल पुत्र बाबू जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अरुण को पानी भरने से रोकने लगा। अरुण के विरोध करने पर इकबाल ने धारदार हथियार से अरुण क...