बाराबंकी, जुलाई 2 -- सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र के राजापुर ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी की तैनाती नहीं होने से साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। जिससे गांव में चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य व्याप्त हो गया है। इसको लेकर ग्रामीणों में विभागीय अधिकारियों के प्रति बेहद नाराजगी है। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ट्रांसफर नीति के तहत सफाई कर्मियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। जिससे राजापुर ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी से रिक्त हो गया है। सिरौलीगौसपुर ब्लाक में 109 सफाई कर्मियों के सापेक्ष अब तक 83 सफाई कर्मियों की ही नियुक्त हो पाई है। इस ट्रांसफर में सिरौलीगौसपुर ब्लॉक में एक सफाई कर्मी प्लस हुआ है, अब 84 सफाई कर्मी हैं। हालांकि राजापुर गांव के सफाई कर्मी के स्थानांतरण होने की वजह से पंचायत भवन, स्कूल आदि की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। सह...