पीलीभीत, जुलाई 20 -- पूरनपुर। संवाददाता गांव में सफाई कर्मी न होने से गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। नालियां चोक होने से गंदा पानी सड़क पर भर रहा है। यही नहीं स्कूल की भी स्थिति काफी खराब हो रही है। मामले को लेकर गांव उदयपुर खुर्द के रहने वाले राजगुरु पांडे ने संपूर्ण समाधान दिवस में इसकी शिकायत की है। एसडीएम को दिए गए पत्र में कहा है कि कि उनकी ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारी का कई माह पहले स्थानांतरण हो गया था। तब से अभी तक किसी भी कर्मचारी की तैनाती यहां पर नहीं की गई है। सफाई कर्मचारी न होने से सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई। उन्होंने गांव में सफाई कर्मचारी तैनात कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...