साहिबगंज, फरवरी 16 -- साहिबगंज। सदर अस्पताल के प्रसूता वार्ड में रविवार को प्रसूता के परिजन द्वारा कथित रूप से पैसे नहीं देने पर करीब एक घंटे तक सफाईकर्मी परिजन से लड़ते रहे। इसपर अन्य मरीजों के परिजन उक्त सफाई कर्मी पर बिफर पड़े। प्रसूता मिर्जाचौकी के महादेवबरण के शंकर मंडल की पत्नी अंजली कुमारी (19)है। प्रसूता की सास नीलम देवी का आरोप है चार सफाई कर्मी उसके पास आई और पांच सौ रुपये सेवा के नाम मांग रही थी। जबकि वे दो सौ रुपये दी तो सफाई कर्मी ने पैसे फेंक दिया। इसपर अन्य मरीज के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। नीलम देवी समेत अन्य मरीज के परिजनों ने बताया कि यहां सुविधा नदारद है जबकि हर बात पर पैसे मांगे जाते हैं। इसकी शिकायत करें तो कहां करें। कई परिजनों ने बताया कि बच्चे के जन्म होने पर भी मिठाई के नाम पर पैसे मांगें जाते हैं। ड्यूटी...