कन्नौज, अगस्त 17 -- कन्नौज। जिला अस्पताल में तैनात सफाई कर्मी ने क्लीनिंग सुपरवाइजर को अगवा कर लिया और अस्पताल से काफी दूर ले जाकर उसके साथ मारपीट कर दी। जैसे-तैसे सुपरवाइजर वहां से बचकर निकला और उसने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। सरे शाम अस्पताल परिसर से सुपरवाइजर के अपहरण से स्वास्थ्य कर्मियों में सनसनी में फैल गई। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारी सहित स्थानीय लोग समझौते का प्रयास कर रहे हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रंगियन पुरवा निवासी मंजेश पुत्र हरिराम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह संयुक्त जिला चिकित्सालय में क्लीनिंग सुपरवाइजर के पद पर तैनात है। 12 अगस्त की शाम वह ड्यूटी पर था तभी सफाई कर्मी छोटू से उसने टॉयलेट साफ करने को कहा। इसी बात को लेकर छोटू ने गाली गलौज शुरू कर दिया और अपने दो साथियों को ...