लखनऊ, मई 6 -- नगर निगम जोन पांच में संविदा पर तैनात सफाई कर्मी लूट का गिरोह चला रहे थे। वह चोरी की बाइक से रेकी कर लूटपाट करते थे। गिरोह के तीन सदस्यों को कृष्णानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक, लूटा हुआ पर्स व 10 हजार रुपए बरामद किए हैं। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके तिवारी के मुताबिक स्नेह नगर निवासी अपोलो श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज कराया था कि रविवार को पकरी पुल के पास मॉर्निंग वॉक करते समय बाइक सवार तीन बदमाश उनका पर्स लूटकर भाग निकले थे। इस मामले सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस सेल की मदद से कृष्णानगर कनौसी निवासी कृष्ण कुमार, समीर कुमार उर्फ विशाल व सौरभ धानुक को पण्डित खेड़ा स्थित रेलवे लाइन के पास से पकड़ा गया है। तीनों आरोपित नगर निगम जोन पांच में संविदा पर सफाई कर्मचारी हैं। पूछताछ में आरोपितों ने चार अप्रैल को पकरी...