लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ, संवाददाता। सआदतगंज में नगर निगम सफाईकर्मी पर कूड़ा डंप करने को लेकर युवक ने रॉड से हमला कर जख्मी कर दिया। साथ काम कर रही पीड़ित की पत्नी बचाव को पहुंची तो उसके कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान महिला के नाक की कील और कान की बाली गिर गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सआदतगंज स्थित नगर निगम जोन-6 स्थित वार्ड गढ़ी पीर खां में कार्यरत सफाईकर्मी के मुताबिक वह पत्नी संग अशफाक उल्ला पार्क के पास कूड़ा उठाकर एकत्रित कर रहा था। आरोप है कि वहीं के निवासी आतिफ से पीड़ित का कूड़ा उठाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर आतिफ ने लोहे के पाइप से सफाईकर्मी पर हमला कर दिया। पीड़िता की पत्नी बीच-बचाव करने लगी, तो उसके साथ अभद्र, आपत्तिजनक व्यवहार कर कपड़े फाड़ दिए। मारपीट में पीड़ित की पत्नी की नाक की कील कान के टप्स कहीं गिर गए। इंस्पेक्टर संत...