बरेली, मई 21 -- बरेली। नगर निगम के सफाई कर्मी पंकज कुमार ने थाना सुभाषनगर में तहरीर दी है। जिसमें कहा है कि सोमवार की सुबह अपने साथी विक्की बाल्मीकि के साथ वार्ड के मोहल्ला प्रजापति कॉलोनी में सफाई कर रहे थे। मोहल्ले के कई लोग वहां आए। कीचड़ घर के सामने निकालने को मना कर गाली गलौंच करने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी। विक्की को जान से मारने की नीयत से मारपीट शुरू कर दी। तमंचे की वट से सिर पर वार किया। पुलिस ने तहरीर पर चार नामजद और बाकी अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...