रामपुर, मई 24 -- सफाई कर्मी के गांव न आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर नारेबाजी के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सफाई कर्मी पर मनमानी और लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत डीएम से करते हुए जांचकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मामला क्षेत्र के गांव कुंदनपुर का है। ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई कर्मी एक-एक महीने तक सफाई करने के लिए गांव नहीं आता है। जिससे जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। गंदगी से नालियां चोक हैं। गंदगी के चलते ग्रामीणों को संक्रामक बीमारियों के फैलने का डर सता रहा है। शुक्रवार को मामले से आजिज गांव की महिलाएं विरोध-प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतर आईं। गुस्साईं महिलाओं ने सफाई कर्मी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत डीएम से करते हुए जांचकर कार्रवाई किए...