अमरोहा, अगस्त 19 -- जोया। ब्लाक क्षेत्र के गांव रसूलपुर गुर्जर में पतराम सिंह पाल का परिवार रहता है। पंचायत राज विभाग में उनके इकलौते बेटे तेजपाल सिंह पाल की गजरौला ब्लाक के गांव सादुल्लापुर में बतौर सफाई कर्मचारी तैनाती थी। रविवार रात तेजपाल घर पर ही खाना खाकर सो गया था। देर रात पत्नी ममता ने तेजपाल को चारपाई पर बेहोशी की हालत में पाया। इस पर वह सास लीला देवी और ससुर के साथ पति को आनन-फानन में निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंची, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई। सफाई कर्मचारी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार में तीन बेटियां व एक बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...