लखनऊ, जून 27 -- निगोहां। निगोहां थाने में वृद्धा ने बेटे पर पोती के साथ गंदी हरकत करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। आरोपित ने बेटी के साथ गलत काम करने का विरोध करने पर मां के साथ मारपीट भी की थी। वृद्धा के मुताबिक बेटा नशा करने का आदि है। कई बार दस साल की बेटी से गंदा काम करने का प्रयास किया था। पोती ने पिता की करतूत के बारे में दादी को बताया था। जिसका विरोध करने पर आरोपित ने मां को भी नहीं बख्शा। उनके साथ मारपीट की। पत्नी के हस्तक्षेप करने पर उसे भी पीटा। शुक्रवार को पीड़िता ने निगोहां थाने में तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। सफाई कर्मी की पिटाई कर आठ हजार छीनने का आरोप लखनऊ। पीजीआई कोतवाली में सफाई कर्मी ने आठ हजार रुपये लूटे जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। घटना वक्त पीड़ित घर आ रहा थ। तेलीबाग खरिका निवासी अजय कुमार नगर...