बस्ती, फरवरी 19 -- बस्ती। जिले के नगर थानाक्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। आरोप है कि साढ़े तीन लाख रुपये नौकरी के नाम पर लेने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो पैसा वापस मांगा। इस बात पर भड़के आरोपी ने हत्या कराने की धमकी दे डाली। थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। नगर थानांतर्गत नगहरा निवासी जवाहर लाल ने तहरीर में बताया है कि वह अपनी पत्नी की नौकरी लगवाना चाहते थे। आरोप है कि 2022 में विपक्षी ने सफाई कर्मी के तौर पर ग्राम पंचायत/ नगर पालिका में सफाई कर्मी पद नौकरी लगाने के लिए साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की। पत्नी की नौकरी के लिए उन्होंने विभिन्न तिथियों में ऑनलाइन व नकद माध्यम से आठ अक्टूबर 2022 को एक लाख...