जौनपुर, अगस्त 4 -- सरकी, हिन्दुस्तान संवाद। मुफ्तीगंज ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय पेसारा में सफाई कर्मी नियमित नहीं पहुंचता। ऐसे में यहां की छात्राएं ही नियमित रूप से झाड़ू लगाती हैं। जबकि इस गांव में तीन-तीन सफाई कर्मचारी तैनात हैं। प्रधानाध्यापक धनंजय गुप्ता ने बताया कि हफ्ते में एक दिन तीन सफाई कर्मी आते है। ये मनरेगा पार्क की सफाई करते हैं लेकिन विद्यालय की सफाई नहीं करते। ऐसी स्थिति में बच्चों और शिक्षकों को ही सफाई करनी पड़ती है। ग्राम प्रधान चंदा देवी के प्रतिनिधि जयहिंद ने बताया कि सफाई कर्मियों को अपनी ड्यूटी सोमवार से शनिवार तक करनी चाहिए। इस संबंध में एडीओ पंचायत रजनीश पांडेय ने कहा कि इसको संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई करेगे। पार्क के साथ विद्यालय की भी नियमित सफाई होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...