श्रावस्ती, मई 28 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। जमुनहा विकास क्षेत्र के गांवों में तैनात एक दर्जन सफाई कर्मी गांवों में न जाकर ब्लाक व तहसील में काम करते हैं। इससे गांवों की साफ सफाई बदहाल है। विकास क्षेत्र जमुनहा में 84 ग्राम पंचायतों के 109 राजस्व गांवों में 92 सफाई कर्मचारियों की तैनाती है। छोटी ग्राम पंचायतों में किसी सफाई कर्मी के पास दो तो किसी के पास तीन ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी है। इसी तरह से ग्राम पंचायत देवरा, पटना, गोपाल सराय, महादेवा नासिर गंज, जोगिया,सर्रा, संगम पुरवा सहित करीब एक दर्जन ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों की तैनाती तो है। लेकिन यह सफाई कर्मी गांवों में न जाकर ब्लाक व तहसील में काम करते हैं। कोई साहब के घर खाना बना रहा है तो कोई तहसील के काउंटर पर बैठ कर खतौनी निकाल रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गंगाभागड़ व बेलरी गा...