बांदा, नवम्बर 20 -- बांदा। संवाददाता राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने बुधवार को सर्किट हाउस सभागार मेंजन सुनवाई की। घरेलू हिंसा, बालश्रम, दहेज उत्पीड़न, बाल विवाह आदि से संबंधित महिलाओें की समस्याओं को सुनकर उनके मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए। सर्किट हाउस में बुधवार को आयोजित महिला जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीडन एवं अन्य समस्याओं से संबंधित महिलाओं की समस्याओं को सुना गया। राज्य महिला आयोग की अर्चना पटेल सदस्य ने पुलिस एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम पचुल्ला की ललिता ने ग्राम के सफाई कर्मी द्वारा अभद्रता करने की शिकायत की। इस पर एसएचओ कोतवाली देहात को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बलखंडीनाका निवासी शबीना ने घर पर चोरी होने की शिकायत करते हुए पुलिस विभाग द...